उत्तराखंड

uttarakhand

संतों के साथ आईजी संजय गुंज्याल ने हरिद्वार में खेली फूलों की होली

By

Published : Mar 29, 2021, 8:15 AM IST

हरिद्वार में निरंजनी अखाड़े द्वारा फूलों की होली का आयोजन किया गया. साधु-संंतों और कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने फूलों की होली खेलकर भजन-गीतों पर जमकर नृत्य भी किया.

Haridwar
हरिद्वार

हरिद्वारःधर्मनगरी हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान होली के त्योहार पर अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. निरंजनी अखाड़े द्वारा होली के पावन अवसर पर फूलों की होली का आयोजन किया गया. होली के कार्यक्रम में तमाम साधु-संतों ने फूलों की होली खेली. इस दौरान साधु-संतों के साथ कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने भी जमकर ठुमके लगाए. साधु-संतों ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं.

संतों के साथ आईजी संजय गुंज्याल ने खेली फूलों की होली

ये भी पढ़ेंः बाबा रामदेव ने पतंजलि में खेली फूलों की होली, देशवासियों को दीं शुभकामनाएं

अखिल भारतीय अखड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने बताया कि निरंजनी अखाड़े की कुंभ मेला छावनी में फूलों की होली खेली गई. उन्होंने लोगों से अपील है कि आपसी सौहार्द के साथ होली खेलें साथ ही कुंभ को भव्य बनाने में सहयोग दें.

वहीं कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने भी होली के मौके पर साधु-संतों का आशीर्वाद लिया. साथ ही गंगा मां से प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details