उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पत्नी से तंग आकर पति ने खुद को मारी गोली, हालत नाजुक

मामला रुड़की के नन्हेड़ा गांव का है, जहां पति पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ा कि पति ने तमंचे से खुद को गोली मार दी. गोली लगते ही पति नरेश घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा.

घायल का इलाज करते डॉक्टर

By

Published : May 21, 2019, 5:05 PM IST

Updated : May 21, 2019, 7:20 PM IST

रुड़की:गृह क्लेश से तंग आकर एक युवक ने खुद को तमंचे से गोली मार दी. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया. आनन फानन में घायल को रुड़की सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.

युवक ने खुद को मारी गोली

मामला रुड़की के नन्हेड़ा गांव का है, जहां पति पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ा कि पति ने तमंचे से खुद को गोली मार दी. गोली लगते ही पति नरेश घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. गंभीर रूप से घायल नरेश को रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे डॉक्टरों ने देहरादून हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. फिलहाल नरेश की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार नरेश और उसकी पत्नी में अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर काफी समय से मनमुटाव चल रहा था. अक्सर दोनों के बीच तीखी नोक झोंक भी हुआ करती थी.

Last Updated : May 21, 2019, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details