एचआरडीए के अभिशासी अभियंता ने कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत से बदसलूकी की. हरिद्वारःकांग्रेस विधायक अनुपमा रावत से अभद्रता करना हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) के अधिशासी अभियंता को महंगा पड़ गया. एचआरडीए सचिव के आदेश पर अधिशासी अभियंता को विधायक अनुपमा से लिखित में माफी मांगनी पड़ी, जिसके बाद मामला शांत हुआ. एचआरडीए कार्यालय में करीब 2 घंटे तक हंगामा चला. इस दौरान कई कांग्रेसी नेता और समर्थक कार्यालय के बाहर इकट्ठा हो गए थे.
दरअसल, हरिद्वार ग्रामीण सीट से विधायक अनुपमा रावत बुधवार को अपनी विधानसभा के विकास कार्यों का ब्योरा जानने एचआरडीए ऑफिस पहुंची. उन्होंने प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता माधवानंद जोशी से मुलाकात की और विधानसभा के विकास कार्यों का ब्योरा मांगा. ये बात अधिशासी अभियंता माधवानंद जोशी को नागवार गुजरी और उन्होंने विधायक अनुपमा के साथ अभद्रता करते हुए खूब खरी खोटी सुनाई.
सचिव ने शांत कराया मामलाः इसके बाद अभियंता खुद को हार्ट पेशेंट बताकर ऑफिस से बाहर चले गए. विधायक अनुपमा ऑफिस में उनके वापस आने का इंतजार करने लगी. काफी देर इंतजार के बाद विधायक अनुपमा ने एसआरडीए सचिव को फोन कर मामले की जानकारी दी. सचिव के कार्यालय आने पर जानकारी मिली कि अभियंता माधवानंद जोशी अस्पताल में एडमिट हो गए हैं. हालांकि सचिव के बुलाने पर अभियंता ऑफिस आए और विधायक अनुपमा से बर्ताव के लिए लिखित में माफी मांगी, जिसके बाद मामला शांत हुआ.
कार्यालय के बाद जमा कांग्रेसियों की भीड़: यह पूरा मामला करीब 2 घंटे तक चला. इस दौरान एचआरडीए कार्यालय के बाहर कांग्रेसियों की अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई थी. विधायक अनुपमा रावत का कहना है कि ऐसे अधिकारी जनप्रतिनिधि का सम्मान नहीं करते. उन्होंने कहा कि यह मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में भी लाया जाएगा. वहीं, एचआरडीए सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि वह डीएम के साथ मीटिंग में थे. विधायक अनुपमा और अधिशासी अभियंता के बीच हुई नोकझोंक पर अधिशासी अभियंता द्वारा लिखित तौर पर माफी मांगी गई है. उन्हें आगे दोबारा ऐसा ना करने की हिदायत दी गई है.
ये भी पढ़ेंःगणेश गोदियाल ने श्रीनगर बेस अस्पताल को बताया भ्रष्टाचार का अड्डा, धन सिंह रावत को ठहराया जिम्मेदार