उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोराना: हरिद्वार और मसूरी में 31 तारीख तक बंद रहेंगे होटल, एहतियात के तौर पर लिया गया फैसला - कोरोना को लेकर होटल बंद

कोरोना को लेकर पूरे देश में खौफ बना हुआ है. वहीं हरिद्वार में होटल एसोसिएशन ने बैठक बुलाकर निर्णय लिया है कि 22 तारीख से 31 तारीख तक हरिद्वार के लगभग सभी होटल बंद रखे जाएंगे.

haridwar/mussoorie
होटल बंद

By

Published : Mar 21, 2020, 7:33 AM IST

Updated : Mar 21, 2020, 11:16 AM IST

हरिद्वार/ मसूरी: कोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. वहीं उत्तराखंड में भी तीन केस पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसे देखते हुए विशेष एहतियात बरते जा रही हैं. इसी कड़ी में होटल एसोसिएशन ने शुक्रवार को जिलाधिकारी के साथ बैठक की. साथ ही 22 तारीख से 31 तारीख तक पूरी तरह से होटल बंद रखने का निर्णय लिया गया.

हरिद्वार और मसूरी में 31 तारीख तक बंद रहेंगे होटल.

पढ़ें-कोरोना वायरस को लेकर देहरादून रेलवे स्टेशन पर बनी हेल्प डेस्क, यात्रियों को मिलेगी मदद

हरिद्वार एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा का कहना है कि जिस तरह यह महामारी पूरे विश्व में फैल रही है, इससे सभी लोगों को अपनी ओर से सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की अपील को देखते हुए होटल एसोसिएशन ने बैठक बुलाकर निर्णय लिया है कि 22 तारीख से 31 तारीख तक हरिद्वार के लगभग सभी होटल बंद रखे जाएंगे. इसकी सूचना यात्रियों को सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा.

वहीं होटल एसोसिएशन के सेक्रेटरी मिंटू पंजवानी का कहना है कि शुक्रवार को जिलाधिकारी द्वारा बैठक बुलाई गई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में आने वाले सभी विदेशी व अन्य राज्यों के टूरिस्ट को उत्तराखंड में आने पर बैन लगा दिया गया है. इसी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि 22 तारीख से 31 तारीख तक सभी होटल पूरी तरह से बंद रखे जाएंगे.

Last Updated : Mar 21, 2020, 11:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details