हरिद्वार: कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र में शनिवार दोपहर हाईवे पर तेज गति से आ रही यात्रियों से भरी बस ने सब्जी लेकर जा रहे पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस की विंड शील्ड टूट गई और अचानक ब्रेक लगने की वजह से कुछ यात्री मामूली रूप से चोटिल हो गए.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दिल्ली की ओर से आ रही यात्रियों से भरी बस ने पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर से बचने के लिए बस चालक द्वारा अचानक लगाए गए ब्रेक के चलते बस में बैठीं कुछ सवारियों को मामूली चोटें जरूर आई हैं.