लक्सर: देवभूमि उत्तराखंड में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हरिद्वार में भी डेंगू के मामले 165 तक पहुंच गए हैं. ऐसे में स्वास्थ्य सचिव आर राजेश ने जिले के सभी सरकारी अस्पतालों का दौरा किया. इसी बीच उन्होंने मरीजों से मुलाकात करके उनका हाल-चाल जाना.
डेंगू के लिए किए जा रहे मैनेजमेंट का किया मुआयना:स्वास्थ्य सचिव आर राजेश ने बताया कि उन्होंने हरिद्वार के जिला अस्पताल और महिला अस्पताल का निरीक्षण किया है. साथ ही सरकार द्वारा जिला अस्पताल में डेंगू के लिए किए जा रहे मैनेजमेंट का भी मुआयना किया. इसी बीच उन्होंने मरीजों से पूछा कि अस्पताल में उनको खाना पौष्टिक और समय पर मिलता है या नहीं. उन्होंने बताया कि मरीज जब अस्पताल में एडमिट हुए थे. तब उनके प्लेटलेट्स काफी कम थी. जिसमें अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ की मेहनत से सुधार देखने को मिला है.