हरकी पैड़ी: गंगा आरती में नहीं शामिल हो सकेंगे श्रद्धालु, सोशल मीडिया पर किया जाएगा LIVE
20:13 March 18
उत्तराखंड में लगातार सतर्कता बरती जा रही है. जिसको लेकर सभी धार्मिक स्थल बंद कर दिए गए हैं.
हरिद्वार: कोरोना वायरस अब देश के सामने बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अब संख्या 155 हो गई है. उत्तराखंड सरकार ने भी प्रदेश के सभी मंदिर, मस्जिद, गिरजाघरों को बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं. साथ ही प्रदेश के सभी मॉल को भी बंद करने को कहा गया है. कोरोना वायरस के खौफ के चलते हरकी पैड़ी पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में श्रद्धालुओं के शामिल होने पर रोक लगा दी गई है. 31 मार्च तक श्रद्धालु गंगा आरती में शामिल नहीं हो पाएंगे. हरिद्वार जिला प्रशासन ने 31 मार्च तक गंगा आरती में श्रद्धालुओं के शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
ये भी पढ़ें:कोरोना का आंतक: उत्तराखंड के सभी धार्मिक स्थलों को बंद करने के निर्देश
गंगा सभा द्वारा नियमित गंगा पूजन और आरती की जाएगी. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गंगा आरती की लाइव रिकॉर्डिंग की जाएगी और श्रद्धालु घर बैठे यूट्यूब, फेसबुक पर लाइव आरती देख पाएंगे. वहीं धार्मिक स्थानों पर ज्यादा भीड़ इकट्ठा न हो, इसके लिए भी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.