उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Haridwar robbery case: पूर्व विधायक की पत्नी को लूटने वाली दो महिलाएं चढ़ी GRP के हत्थे - हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर चेन स्नेचिंग

सोमवती अमावस्या के दिन हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक की पत्नी के गले से ट्रेन पर चढ़ते वक्त दो महिलाएं सोने की चेन लूट कर फरार हो गई. पूर्व विधायक की शिकायत पर जीआरपी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनके पास से लूटी गई सोने की चेन बरामद कर ली है. दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 21, 2023, 5:46 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी में लूटेरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ये लुटेरे आम जनता तो छोड़िए, वीवीआईपी तक से लूट की वारदात को अंजाम देने से गुरेज नहीं करते हैं. ताजा मामला हरिद्वार रेलवे स्टेशन का है. जहां मध्य प्रदेश से आई पूर्व विधायक की पत्नी के ट्रेन में चढ़ते समय बदमाशों उनके गले से सोने की चेन उड़ा ली. जिसकी शिकायत पूर्व विधायक ने हरिद्वार जीआरपी पुलिस से की. जिस पर कार्रवाई करते हुए जीआरपी पुलिस ने चंद घंटों में हरकी पैड़ी से दो आरोपी महिला को दबोचा, जिसने सोने की चेन लूटी थी.

जीआरपी हरिद्वार थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रविवार को मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह धीरू अपनी पत्नी के साथ सोमवती अमावस्या के स्नान के लिए हरिद्वार आए थे. सोमवार दोपहर 3 बजे उनको लिंक एक्सप्रेस ट्रेन से वापस जाना था. स्नान होने के कारण स्टेशन पर काफी भीड़ थी. दोनों पति-पत्नी ट्रेन में चढ़ने के लिए स्टेशन पर पहुंचे तो, उनके पीछे दो महिलाएं लग गई.

अभी वीरेंद्र अपनी पत्नी के साथ ट्रेन में चढ़ ही रहे थे कि पीछे से आई 2 महिलाओं ने उनकी पत्नी के गले पर झपट्टा मार सोने की चेन लूट ली और भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गई. वीरेंद्र ने जब तक लुटेरी महिलाओं को पकड़ना चाहा, वह भीड़ में गायब हो गई. उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी जीआरपी थाना पुलिस को दी. विधायक की पत्नी से स्टेशन पर हुई लूट की घटना से जीआरपी पुलिस में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें:Smack Smuggler Arrest: चंपावत में 50 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटर भी निकला

पुलिस ने तत्काल स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया तो, फुटेज में दोनों लुटेरी महिलाओं के चेहरे साफ हो गए. जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की. सोमवार शाम से पुलिस ने हरिद्वार के तमाम संभावित स्थानों पर उनकी तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला.

आज (मंगलवार) दोपहर पुलिस में हरकी पैड़ी क्षेत्र में स्थित जाह्नवी पालिका बाजार के पास से दोनों लुटेरी महिलाओं को धर दबोचा. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को थाने लाकर पूछताछ की. दोनों महिलाओं ने सोने की चेन लूट की बात कबूल कर ली.पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई सोने की चेन बरामद कर ली.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष: जीआरपी थाना अध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया एमपी के पूर्व विधायक अपनी पत्नी के साथ वापस जाने के लिए हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ रहे थे. इसी दौरान पीछे से आई दो महिलाओं ने उनकी पत्नी की गले से सोने की चेन लूट ली. आरोपी महिलाओं की तलाश कई जगह की गई, आज दोपहर जाकर दोनों को हरकी पैड़ी क्षेत्र के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. महिलाओं के ऊपर पंजाब में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. दोनों के पास से लूटी गई चेन भी बरामद कर ली गई है. अब दोनों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details