हरिद्वार:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बहुप्रतीक्षित आम बजट 2021-2022 पेश किया है. इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं हैं. हरिद्वार के व्यापारियों ने बजट पर अपनी मिली जुली प्रतिक्रिया दी है. कोरोना काल में आर्थिक संकट झेल रहे व्यापारियों ने कहा है कि उन्हें बजट से बहुत अपेक्षाएं थीं, जो पूरी नहीं हो पाईं, लेकिन कोई नया टैक्स ना लगाए जाने से व्यापारियों ने थोड़ी राहत की सांस ली है.
हरिद्वार के व्यापारी कैलाश केशवानी के अनुसार मोदी सरकार का यह बजट मिलाजुला बजट है. कोरोना काल के कारण देश का हाल बुरा है. ऐसे में यह बजट सांस देने वाला साबित होगा. हालांकि, लोगों की उम्मीद भले ही न पूरी हुई हो लेकिन नए टैक्स ना लगा कर सरकार ने व्यापारियों को थोड़ी राहत दी है.