उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार पुलिस ने सीपीयू वाहनों में लगाया GPS, निगरानी में होगी पेट्रोलिंग - सीपीयू वाहनों पर लगाया गया जीपीएस सिस्टम

हाईटेक होती उत्तराखंड पुलिस ने एक कदम ओर बढ़ाया है. रविवार को हरिद्वार एसएसपी ने जीपीएस सिस्टम वाले सीपीयू वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अब ये वाहन पुलिस कंट्रोल रूम से तुरंत सूचना पर हादसाग्रस्त इलाकों में रेस्क्यू के लिए जल्द पहुंच सकेंगे.

HARIDWAR
हरिद्वार

By

Published : Aug 29, 2021, 3:39 PM IST

Updated : Aug 29, 2021, 4:08 PM IST

हरिद्वारः उत्तराखंड पुलिस को हाईटेक बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी के तहत रविवार को हरिद्वार में सीपीयू वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया. जीपीएस सिस्टम के जरिए अब ये वाहन पुलिस कंट्रोल रूम से आसानी से ट्रेस हो सकेंगे. एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने हरी झंडी दिखाकर इन वाहनों को रवाना किया. एसएसपी ने कहा कि अब इन वाहनों पर कंट्रोल रूम से जीपीएस के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी, जो भी वाहन घटनास्थल के पास होगा, उसे तुरंत सूचना दी जाएगी.

हाईटेक हो रही उत्तराखंड पुलिस के बारे में एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने कहा कि अभी ट्रायल बेस पर इन वाहनों में सैमसंग टैग लगाकर जीपीएस से जोड़ा गया है. यदि आगे ये तकनीक कामयाब होती है तो सीपीयू के साथ ही चेतक आदि सभी वाहनों को भी इस तकनीक के साथ जोड़ा जाएगा. उन्होंने ये भी बताया कि जीपीएस सिस्टम लगने के बाद अब ये सभी वाहन पुलिस कंट्रोल रूम की निगरानी में रहेंगे. यदि कहीं भी कोई घटना होती है तो तुरंत ही इन वाहनों को ट्रेस कर घटनास्थल पर भेज दिया जाएगा.

हरिद्वार पुलिस ने सीपीयू वाहनों में लगाया GPS

ये भी पढ़ेंःरुद्रपुर: थाने में घुसकर बीडीसी सदस्य ने एसओ पर ताना तमंचा, जानिए पूरा मामला

बता दें कि उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर उत्तराखंड पुलिस को हाईटेक बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी के तहत रविवार को हरिद्वार में 6 सीपीयू वाहनों पर जीपीएस सिस्टम लगाया गया है.

Last Updated : Aug 29, 2021, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details