उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमवती अमावस्या को लेकर 5 सुपर जोन में बांटा गया मेला क्षेत्र, अलग ट्रैफिक प्लान लागू

सोमवती अमावस्या को लेकर हरिद्वार प्रशासन तैयार. एसएसपी ने की ब्रीफिंग.

फाइल फोटो.

By

Published : Jun 1, 2019, 11:33 PM IST

हरिद्वार:सोमवती अमावस्या स्नान को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. इस पर्व पर हरिद्वार गंगा स्नान करने के लिए लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से हरकी पैड़ी पहुंचते हैं. इसको देखते हुए पूरे मेला क्षेत्र को 5 सुपर जोन, 14 जोन और 50 सेक्टर में विभाजित किया गया है. पांच कंपनी पीएसी और 600 पुलिसकर्मी मेला क्षेत्र में तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही चारधाम यात्रा को देखते हुए अलग से ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है.

सोमवती अमावस्या को लेकर 5 सुपर जोन में बांटा गया मेला क्षेत्र.

सोमवती अमावस्या को लेकर शनिवार को हरिद्वार स्थित कमलदास कुटिया में एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने स्नान पर्व ड्यूटी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए. एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि ब्रीफिंग के दौरान पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से संबंधी जानकारी देने के साथ ही कुछ आवश्यक टिप्स भी दिए गये. उन्होंने बताया कि एक तो गर्मियों की छुट्टियां हैं और चारधाम यात्रा भी चल रही है. साथ ही सोमवती आमावस्या पर्व भी है. इन सबकी वजह से हरिद्वार में ट्रैफिक का काफी दबाव रहेगा. श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर पुलिस को मुस्तैद रहने को कहा गया है.

पढ़ें-लंबी जद्दोजहद के बाद बाबा बर्फानी दूधाधारी आश्रम से वन विभाग ने वापस ली जमीन, 33 साल से था कब्जा

उन्होंने बताया कि सोमवती अमावस्या काफी बड़ा स्नान है. इसको देखते हुए चारधाम से आने वाली गाड़ियों को सिंहद्वार चौक से पुरकाजी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा, जिससे वाहनों का दबाव कम रहेगा. साथ ही स्नान को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से 5 कंपनी पीएससी और 600 कॉन्स्टेबल मेला ड्यूटी में लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details