उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में कोरोना अंत के लिए अनुष्ठान - uttarakhand Corona Virus update news

हरिद्वार में गंगा किनारे मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज अनुष्ठान कर रहे हैं. रविंद्र पुरी महाराज यह अनुष्ठान कोरोना का अंत करने के लिए कर रहे हैं.

haridwar
कोरोना अंत के लिए अनुष्ठान

By

Published : Apr 8, 2020, 4:54 PM IST

हरिद्वार: कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए जहां शासन प्रशासन युद्धस्तर पर काम कर रहा है तो वहीं धर्मनगरी हरिद्वार में संत समाज भी कोरोना वायरस के अंत के लिए पूजा, हवन में जुटा हुआ है. लॉकडाउन में मंदिर बंद होने के चलते मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज गंगा किनारे पीपल के पेड़ के नीचे रोजाना घंटों अनुष्ठान कर रहे हैं. रविंद्र पुरी महाराज मां मनसा देवी से कोरोना बीमारी के अंत करने की कामना कर रहे हैं.

पहले नवरात्र से निरंतर जारी इस अनुष्ठान में लॉकडाउन के नियम और शर्तो का पूरा पालन किया जा रहा है. मंदिर बंद होने के चलते गंगा किनारे अनुष्ठान कर रहे रविंद्र पुरी महाराज सोशल डिस्टेंस का पालन करने के साथ ही लॉकडाउन का पालन करने की सलाह लोगों को दे रहे हैं.

कोरोना अंत के लिए अनुष्ठान

ये भी पढ़े:विकासनगर में कोरोना से लड़ाई में पुलिस की सख्ती, अनावश्यक घूमने वालों पर कार्रवाई

रविंद्र पुरी महाराज ने बताया कि यह अनुष्ठान प्रथम नवरात्र के दिन शुरू किया गया था. जबतक कोरोना वायरस पूर्णतः खत्म नहीं होगा, तबतक यह अनुष्ठान इसी तरह निरंतर जारी रहेगा. रविंद्र पुरी महाराज द्वारा लगातार कई घंटों तक यह अनुष्ठान प्रतिदिन किया जाता है. यज्ञ हवन करते समय भी रविंद्र पुरी महाराज द्वारा सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details