उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

GPS से लैस हुई चीता पुलिस, अधिकारियों को मिलेगा पल-पल का अपडेट - uttarakhand

हरिद्वार में पुलिसकर्मियों की गाड़ी में जीपीएस सिस्टम लगाये गए हैं. इससे अब घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के इलाके में गश्त दे रही टीम को मौके पर भेजने और सभी की लोकेशन ट्रेस करने में काफी मदद मिलेगी.

GPS सिस्टम से लैस हुईं चेतक.

By

Published : Jun 25, 2019, 12:38 PM IST

Updated : Jun 25, 2019, 1:51 PM IST

हरिद्वार:जिले की मोटरसाइकिल मोबाइल GPS सिस्टम से लैस हो गई है. अब एक क्लिक में शहर में दौड़ रही चेतक पुलिस की लोकेशन ट्रेस की जा सकती है. इससे ये भी पता चल जाएगा कि रात्रि गश्त और हाई-वे पेट्रोलिंग पर कितनी गाड़ियां हैं और ये कौन सी जगह पर खड़ी हैं.

जानकारी देते एसपी देहात.

हरिद्वार एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि चेतक पुलिस थानों की गाड़ियों में जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) लगाने की पहल की गई है. उन्होंने बताया कि जीपीएस सिस्टम से हर गाड़ी की वर्तमान लोकेशन अपग्रेड होती रहेगी, जिससे आसानी से पता चल सकेगा कि कौन सी गाड़ी कहां गश्त दे रही हैं. एसएसपी ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम सीसीआर में सभी गाड़ियों की पोजीशन देखी जा रही है. इसके साथ ही एसपी के मोबाइल और लैपटॉप में भी लॉकेशन देखने की सुविधा रहेगी.

पढ़ें-बारिश ने खोली प्रशासनिक तैयारियों की पोल, मंदिर में घुसा नाली का गंदा पानी

एसपी देहात हरिद्वार नवनीत सिंह ने बताया कि अगर थाना क्षेत्र में कोई घटना होती है या पुलिस रात्रि गश्त में कहां-कहां तैनात है ये देखना है तो कंट्रोल रूम में लगे जीपीएस कंट्रोल सिस्टम पर संबंधित गाड़ी की लोकेशन जानने के लिए सॉफ्टवेयर ऑन करके गाड़ी की आईडी पर क्लिक करने से सही लोकेशन मिल जाएगी.

जीपीएस सिस्टम की शुरुआत रात्रि गश्त में सुधार लाने के उद्देश्य से की जा रही है. इससे ये पता चल जाएगा कि शहर में पुलिस की कौन सी गाड़ी कहां पर है. कौन सी गाड़ी कहां फंस गई है. बताया जा रहा है कि रात्रि गश्त में कोताही बरतने और पुलिस का घटना के प्रति खराब रिस्पॉन्स होने की वजह से जीपीएस लगाया गया है.

Last Updated : Jun 25, 2019, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details