हरिद्वार:लोगों की जमीनें हड़पने और उन पर दबाव बनाने के लिए महिलाओं के माध्यम से झूठे मुकदमे लिखवाने वाले गिरोह के चार सदस्यों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई को अंजाम दिया है. गिरोह के मास्टरमाइंड यशपाल तोमर पुलिस के हत्थे पहले ही चढ़ चुका है, जबकि उसके गैंग के तीन सदस्य फरार चल रहे हैं. जिनके खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जा रही है. ज्वालापुर कोतवाली पुलिस तीनों की तलाश में जुटी हुई है.
यशपाल राठी निवासी बागपत यूपी के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. यशपाल राठी पर आरोप है कि वो गैंग बनाकर लोगों जमीनें हड़पने के साथ महिलाओं के जरिए उन्हें ब्लैकमेल करता था. पुलिस को फिलहाल यशपाल गैंग के तीन और शातिर अपराधियों के खिलाफ पुख्ता सुबूत हाथ लगे हैं, जिसके बाद उनपर भी शिकंजा कसा गया है.
पढ़ें-देहरादूनः पत्नी नेकलेस के लिए करती थी जिद, पति ने चाकू से गोदकर की हत्या, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
इसके अलावा इन सभी के साथ गिरोह बंद होकर काम करने वाले अन्य आरोपियों की भी एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) सूची तैयार कर रही है, ताकि उन्हें भी जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके.
यह सब हुए हैं गैंगस्टर में निरुद्ध: कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने फिलहाल यशपाल के साथ शामिल तीन अन्य लोगों के खिलाफ भी गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है. जिसमे धीरज कुमार निवासी पीलीबंगा, हनुमानगढ़ राजस्थान, गिरधारी चावला निवासी निर्माण विहार दिल्ली और गिरधारी का बेटा सचिन निवासी दिल्ली शामिल है. फिलहाल यह तीनों फरार है, लेकिन जल्द पुलिस इन्हें गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
अभी और भी निशाने पर: गैंग बनाकर लोगों से जमीन हड़पने वाले इस गैंग के अभी कई ऐसे सदस्यों के नाम उजागर होने हैं, जो यशपाल से सीधे जुड़े हुए हैं. पुलिस को अब उन दो महिलाओं की भी तलाश है, जिनको मोहरा बनाकर यशपाल पार्टी पर दबाव बनाने के लिए मुकदमे दर्ज कराया करता था.
पढ़ें-हरिद्वार में रोडवेज बस के ड्राइवर को गोली मारी, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर
पुलिसवाले के नाम भी आया सामने: यशपाल के साथ उसके कारनामों में एक पुलिसवाले का भी नाम प्रकाश में आ रहा है, जो यशपाल के साथ मिलकर अपने थाने में झूठे मुकदमे दर्ज कराकर बेकसूर लोगों को परेशान करने का काम किया करता था. मामला सुलझाने के एवज में वह पार्टी से वहीं करवाता था, जो यशपाल चाहता था. हालांकि पुलिस अपने इस साथी को कब गिरफ्तार करेंगी, इसकी परते अभी खुलना बाकी है.
क्या कहते हैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक: इस मामले में एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत का कहना है इस गिरोह के चार सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कारवाई की गई है, ताकि यह जल्दी जेल से बाहर न आ सके. इसके फरार साथियों की भी हमारी टीमें तलाश कर रही है, जल्द ही उन्हें भी धर दबोचा जाएगा.