हरिद्वार: बहादराबाद थाना पुलिस ने 19 जनवरी 2020 को नहर पटरी पर हुई कार और 20 हजार रुपये की लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही दो तमंचे के साथ कारतूस भी बरामद किए हैं. पुलिस द्वारा लूट की वारदात का खुलासा करने पर पीड़ित ने पुलिस को 21 हजार रुपये इनाम भी दिया है.
बता दें, बीती 19 जनवरी को दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर जसपाल सिंह नाम के व्यक्ति से कार और 20 हजार रुपये लूट लिए थे. इस घटना से हरिद्वार पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. एसएसपी सेंथिल अबूदाई कृष्ण राज एस ने मामले का खुलासा करने के लिए एक टीम का गठन किया था. टीम ने आज दोनों आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त दोनों तमंचे, कारतूस और कार बरामद कर ली है.
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है. पंजाब के लुधियाना में भी हत्या की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. पंजाब पुलिस ने इन आरोपियों के ऊपर एक लाख का इनाम भी रखा हुआ है. उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.