उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: लूट का खुलासा, पीड़ित ने पुलिस टीम को दिया 21 हजार रुपये का इनाम - हरिद्वार एसएसपी

हरिद्वार की बहादराबाद पुलिस ने कार और नकदी लूट का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस के इस कार्य को सराहनीय बताते हुए 21 हजार रुपये इनाम में दिया है.

Haridwar Police
Haridwar Police

By

Published : Feb 3, 2020, 7:48 PM IST

हरिद्वार: बहादराबाद थाना पुलिस ने 19 जनवरी 2020 को नहर पटरी पर हुई कार और 20 हजार रुपये की लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही दो तमंचे के साथ कारतूस भी बरामद किए हैं. पुलिस द्वारा लूट की वारदात का खुलासा करने पर पीड़ित ने पुलिस को 21 हजार रुपये इनाम भी दिया है.

बता दें, बीती 19 जनवरी को दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर जसपाल सिंह नाम के व्यक्ति से कार और 20 हजार रुपये लूट लिए थे. इस घटना से हरिद्वार पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. एसएसपी सेंथिल अबूदाई कृष्ण राज एस ने मामले का खुलासा करने के लिए एक टीम का गठन किया था. टीम ने आज दोनों आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त दोनों तमंचे, कारतूस और कार बरामद कर ली है.

लूट का खुलासा.

एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है. पंजाब के लुधियाना में भी हत्या की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. पंजाब पुलिस ने इन आरोपियों के ऊपर एक लाख का इनाम भी रखा हुआ है. उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पूछताछ में आरोपियों ने रुड़की में एक बाइक चोरी की घटना को भी कबूला है. हरिद्वार से कार लूट की घटना के बाद इनके द्वारा लुधियाना में एक व्यक्ति की हत्या भी की गई. उसके साथ इनकी पुरानी रंजिश चल रही थी.

पढ़ें- राजधानी में CCTV कैमरे की स्थिति को लेकर सख्त हुए DIG, कही ये बड़ी बात

लूट की इस घटना का खुलासा होने के बाद पीड़ित जसपाल सिंह भी काफी खुश हैं. उनका कहना है कि पुलिस ने इस मामले का खुलासा करके बहुत अच्छा कार्य किया है. जिसके बाद जयपाल ने पुलिस को 21 हजार का इनाम भी दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details