हरिद्वार: कनखल थाना (Haridwar Kankhal Police Station) क्षेत्र में ऑटो में बैठे युवक के तमंचे से चली गोली से एक युवक गंभीर रूप से घायल होने के बाद पुलिस एक्शन मोड पर है. बीती देर रात पुलिस ने इलाके में शराब और सट्टे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की. मंगलवार देर रात जगजीतपुर चौकी इंचार्ज (Haridwar Jagjitpur Outpost Incharge) हेमेंद्र गंगवार के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी की टीम ने कई इलाकों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. छापेमारी की कार्रवाई में दो सटोरिए पुलिस के हत्थे चढ़े, जबकि बाकी लोगों को पुलिस के आने की भनक लग गई और मौके से फरार हो गए.
बता दें कि 11 अगस्त की शाम कनखल थाना क्षेत्र में बंगाली अस्पताल के पास सड़क किनारे खड़े ऑटो पर बैठे युवक के तमंचे से चली गोली से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिसिया पड़ताल में पता लगा था कि यह सभी लोग कुम्हारगढ़ा क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ व सट्टा का खुला कारोबार करते हैं. इस सूचना के बाद पुलिस ने जहां गोली चलाने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, वहीं एसपी सिटी ने इलाके में चल रहे इन सभी अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए जगजीतपुर चौकी इंचार्ज की हेमेंद्र गंगवार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था.