हरिद्वार:कांवड़ मेला (Haridwar Kanwar Mela) शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. ऐसे में इस मेले के दौरान आने वाले कांवड़ियों के लिए नशे की खेप भी हरिद्वार पहुंचना शुरू हो गई है. हर की पैड़ी चौकी पुलिस ने बीते देर शाम मुखबिर की सूचना पर दो महिला समेत 3 लोगों को गांजे के साथ गिरफ्तार (Haridwar smuggler arrested) किया है. पुलिस पकड़े गए तीनों तस्करों से सख्ती से पूछताछ करने में लगी हुई है.
कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि यूपी की रहने वाली एक पचास वर्षीय महिला गांजा तस्कर हरिद्वार में चरस की सप्लाई करने आने वाली है. सूचना के आधार पर हर की पैड़ी चौकी पुलिस महिला की तलाश में लगी हुई थी. बीते देर शाम हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज मुकेश थलेडी ने मुखबिर की सूचना पर कांगड़ा घाट क्षेत्र से इन तीनों तस्करों को धर दबोचा. तीनों के पास से पुलिस को 13 किलो गांजा बरामद हुआ है.