हरिद्वार: सांप की केंचुली दिलाने के नाम पर एक महिला के साथ बदमाशों ने मारपीट कर जेवरात लूट लिया. मामले में कनखल थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि, एक आरोपी अभी भी फरार है. आरोपियों के कब्जे से महिला से लूटे गए जेवरात तथा उनकी निशानदेही पर मारपीट में प्रयुक्त पत्थर बरामद किया गया है.
कनखल थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि जगजीतपुर में मातृसदन के समीप जंगल में एक महिला के साथ बदमाशों ने मारपीट कर जेवरात लूट लिए थे. महिला के पुत्र ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था. मामले की विवेचना जगजीतपुर चौकी इंचार्ज एसआई खेमेंद्र गंगवार को सौंपा गया. जिसके बाद पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगाया गया.
मुखबिर की सूचना पर एसआई खेमेंद्र गंगवार ने पुलिस टीम के साथ मातृसदन पुल के समीप से सुशील नाथ, शाहरुख नाथ और जम्मी नाथ को लूटे गए पीली धातु की 3 कंगन, एक अंगूठी के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सांप की केंचुली की तलाश कर रही महिला की मुलाकात सुशील नाथ से हुई थी. सुशील नाथ ने महिला को केंचुली दिलाने के लिए मातृसदन के पास पुल पर बुलाया. जहां आरोपी सुशील नाथ, शाहरुख नाथ और जम्मी नाथ महिला को मिले.