हरिद्वार: उत्तराखंड पुलिस ने एक फर्जी पुलिसवाले को गिरफ्तार किया है. आरोपी दिल्ली पुलिस का फर्जी एएसआई बनकर होटलों में फ्री की दावतें उड़ाता था और फिर होटल वालों को चूना लगाकर फरार भी हो जाता है. आरोपी लंबे समय से ऐसा कर रहा था. हालांकि हरिद्वार में एक होटल संचालक ने उसकी ये चालाकी पकड़ ली, तभी आज आरोपी सलाखों के पीछे है.
हरिद्वार पुलिस ने बुधवार 25 जनवरी को पूरे मामले का खुलासा किया. हरिद्वार पुलिस ने बताया कि आरोपी हरिद्वार, देहरादून और मसूरी जैसी जगहों पर जाकर होटलों में दिल्ली पुलिस का फर्जी एएसआई का कार्ड दिखाकर वहां फ्री में रुकता था और मजे से अपने दोस्तों के साथ होटलों में पार्टी भी करता था. होटल वाले जब आरोपी से पैसे मांगते तो वो उन्हें दिल्ली पुलिस के एएसआई होने का रौब दिखाता और होटल संचालक या मैनेजर को थाने में बंद करने की धमकी देता.
पढ़ें-Haridwar Dowry Case: सज-धज कर दुल्हन करती रही इंतजार, इस वजह से दूल्हा नहीं लेकर आया बारात
पुलिस ने बताया कि आरोपी हरिद्वार में भी पहले ऐसा कर चुका है. लेकिन दूसरी बार उसने एक गलती कर दी, जिससे होटल संचालक को उस पर शक हो गया और यही उसे फंसने का कारण बन गया. दरअसल, आरोपी अपने दोस्तों के साथ बीती 25 दिसंबर को हरिद्वार के एक होटल में पहुंचा था. होटल संचालक को आरोपी ने खुद दिल्ली पुलिस का एएसआई बताया था. आरोपी ने होटल में अपना नाम-पता हिमांशु हैप्पी निवासी 814 पाना, मंडान गांव बवाना थाना बवाना नॉर्थ वेस्ट दिल्ली बताया था.