ETV Bharat Uttarakhand

उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Haridwar Police: चोरी की 10 बाइक के साथ तीन चोर गिरफ्तार, नौकरी के नाम पर 24 लाख की ठगी - Haridwar car theft case

हरिद्वार में वाहन चोरी और नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने बाइक चोरी मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर चोरी की 10 बाइक बरामद किया है. वहीं, दूसरा मामला नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का है. जिसमें दो आरोपियों ने एक युवक से एयरलाइंस कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम 24 लाख 70 हजार रुपए ठग लिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 7:13 PM IST

Updated : Feb 5, 2023, 7:58 PM IST

हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये लोग दोपहिया वाहनों पर देखते ही देखते हाथ साफ कर देते थे. पुलिस ने इन आरोपियों की निशानदेही पर अलग-अलग जगह से चुराई गई 10 बाइक भी बरामद की है. पकड़े गए तीनों आरोपी हरिद्वार जिले के ही रहने वाले हैं. पुलिस अब तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

तीन वाहन चोर गिरफ्तार: बीते शनिवार की शाम चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने ज्वालापुर क्षेत्र से एक वाहन चालक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा. जब वाहन चालक से सख्ती से पूछताछ की गई तो, उसने वाहन चोरी का होने की बात कबूली. जिसके बाद पकड़े गए आरोपी ने चोरी की वारदात में शामिल रहे उसके दो साथियों के बारे में भी बताया. चोरी में शामिल एक साथी एक माह पहले तक पतंजलि में नौकरी किया करता था. जबकि दूसरा साथी कबाड़ी का काम करता था. जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

चोरी की 10 बाइक बरामद: पुलिस ने तीनों आरोपियों की निशानदेही पर अलग-अलग जगह दबिश देकर कुल 10 चोरी की बाइक बरामद की हैं. जिसमें से तीन बाइक हरिद्वार से ही चुराई गई थी और उनके मुकदमे भी दर्ज थे. जबकि 7 बाइक का अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर यह बाइक किसकी है और इस संबंध में किस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस बरामद की गई बाइकों के इंजन और चेसिस नंबर के आधार पर अब उनके मालिकों का पता लगाने में जुट गई है.

फिर हुई कार चोरी: नवंबर माह से कार चोरों ने पुलिस की नाक में दम किया हुआ है. शनिवार देर रात अज्ञात चोरों ने कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के सिंचाई विभाग कॉलोनी निवासी प्रशांत शर्मा के घर के बाहर खड़ी ब्रेजा कार पर हाथ साफ कर दिया. कल रात ही चोरों ने रुड़की कि कोतवाली गन्ने क्षेत्र से भी एक ब्रेजा कार को उड़ा लिया. इससे पहले नवंबर और दिसंबर माह में कनखल थाना क्षेत्र से भी दो ब्रेजा गाड़ी चोरी कर ली गई थी, जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है.

क्या कहती हैं सीओ क्राइम:सीओ ऑपरेशन निहारिका सेमवाल ने कहा एसएसपी हरिद्वार की मुहिम है जल्द से जल्द क्षेत्र में अपराध का खात्मा हो सके. इसी क्रम में 4 तारीख को ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया. जिसने पूछताछ में बताया कि उसके पास जो बाइक है, वह चोरी की है. जिसके बाद उसकी निशानदेही पर एक कबाड़ी और एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया. इन आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 10 बाइक बरामद हुई है.
ये भी पढ़ें:Bank Fraud: सहकारी बैंक के पूर्व मैनेजर पर गबन के मामले में केस दर्ज, हरिद्वार में बिना लोन लिए वसूली का आरोप

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी: हरिद्वार में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. कोतवाली रानीपुर पुलिस ने एयरलाइन कंपनी में नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार राम धाम कॉलोनी निवासी अरविंद कुमार नौकरी की तलाश में थे. काफी कोशिशों के बाद भी कहीं उनकी नौकरी नहीं लग रही थी. जिसके चलते वह काफी परेशान थे.

नौकरी के नाम पर पैसों की डिमांड: कुछ समय पहले उसकी मुलाकात देहरादून के सहसपुर निवासी अमित नौटियाल से हुई. जिससे अरविंद ने नौकरी नहीं मिलने की बात कही. आरोप है कि अमित नौटियाल ने उसे अपने एक दोस्त राजेश से मिलवाया. दोनों ने उसे एक बड़ी एयरलाइन कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा दिया. जिसके बाद दोनों ने नौकरी लगवाने के लिए कुछ पैसा खर्च करने की बात कही. जिस पर अरविंद तैयार हो गया.

पीड़ित ने गवाएं 24 लाख 70 हजार: जिसके बाद अरविंद ने अपने घर के गहने गिरवी रखकर ब्याज पर पैसे लेकर दोनों आरोपियों को 24 लाख 70 हजार रुपए दो किश्तों में दे दिए, लेकिन इतना पैसा देने के बाद भी उसकी नौकरी तो दूर कहीं इंटरव्यू तक के लिए उसे नहीं बुलाया गया. जब उसकी नौकरी नहीं लगी तो उसने आरोपियों से संपर्क किया, लेकिन दोनों आरोपी उसे नहीं मिले. जिसके बाद उसने कोतवाली रानीपुर पुलिस के आगे गुहार लगाई.

पुलिस मामले की जांच में जुटी: कोतवाली रानीपुर इंचार्ज नरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा मामले में पीड़ित की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच के आधार पर जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 5, 2023, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details