हरिद्वारः लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं और सोमवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. जिसके बाद चुनावी रण में सभी योद्धा कूद पड़ेंगे. उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही कांग्रेस, भाजपा और बसपा ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. सभी प्रत्याशी जनहित के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाने की तैयारी कर चुके हैं. पार्टी प्रत्याशियों ने अभी से वोटरों को रिझाने का प्रयास शुरू कर दिया है. हरिद्वार लोकसभा सीट पर चुनावी घमासान शुरु हो गया है.
हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक पर पार्टी ने एक बार फिर अपना विश्वास जताते हुए उन्हें चुनावी रण में उतारा है. पूर्व सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक अपने द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर दोबारा जीत का दम भर रहे हैं. निशंक ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री को विजय बनाने के लिए देश के बच्चे-बच्चे ने अपना मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में हरिद्वार की जनता उन्हें ऐतिहासिक मतों से जिताकर भाजपा का हाथ मजबूत करेगी.
वहीं कांग्रेस से चुनावी मैदान में उतारे गया पूर्व विधायक अमरीश कुमार ने कहा कि राहुल गांधी ने इन 14 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों की भावनाओं को समझा और यहां के निवासी को टिकट दिया. उन्होंने कहा कि टिकट एक को ही मिलना था, जो लोग नाराज हैं उनसे बात कर उन्हें मना लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह 14 विधानसभा क्षेत्रों के स्वाभिमान की लड़ाई है जिसे पूरी कांग्रेस एकजुट होकर लड़ेगी.
हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा, कांग्रेस एवं बसपा के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं बसपा प्रत्याशी डॉ अंतरिक्ष सैनी का कहना है कि उनके पास धन-बल नहीं है लेकिन वह पूरी मजबूती से विपक्षियों के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. डॉक्टर सैनी ने कहा कि हमारे पास जनता का बल है इस बार जनता विपक्षियों के झूठ को पहचान कर उन्हें विजय दिलाएगी.
भाजपा ने जहां पुराने सांसद पर अपना दांव खेला है तो वहीं कांग्रेस इस बार बाहरी व्यक्ति के बजाए स्थानीय कार्ड खेलकर वोटरों को एकजुट करने में लग गई है. वहीं बसपा ने अपने पुराने कद्दावर नेता पर दांव लगाया है. ऐसे में देखना ये होगा कि, इस बार हरिद्वार लोकसभा की जनता स्थानीय प्रत्याशी पर अपना विश्वास जताती है या फिर पिछली बार की तरह निशंक के सिर पर जीत का ताज सजाती है.