हरिद्वार: कुंभ मेला को स्वच्छ और सुंदर में जुटे सफाई कर्मचारी वेतन ना मिलने से काफी परेशान हैं. जिससे नाराज कर्मचारियों ने आज मेला नियंत्रण भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. सफाई कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन से मेला प्रशासन में हड़कंप मच गया. क्योंकि कल रामनवमी का गंगा स्नान है और सफाई कर्मचारी सफाई छोड़ प्रदर्शन पर बैठ गए.
अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह द्वारा आश्वासन के बाद सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन को खत्म हुआ. जिसके बाद मेला प्रशासन ने राहत की सांस ली. वहीं, सफाई कर्मचारियों का कहना है कि उनको एक अप्रैल से अभी तक वेतन नहीं दिया गया है. जबकि सफाई कर्मियों से दो शिफ्ट में काम कराया जा रहा है.