उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Apr 20, 2021, 10:27 PM IST

Updated : Apr 20, 2021, 10:41 PM IST

ETV Bharat / state

वेतन ना मिलने से कुंभ सफाई कर्मी नाराज, मेला नियंत्रण भवन के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

वेतन नहीं मिलने पर कुंभ मेले में लगे सफाई कर्मी ने मेला नियंत्रण भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह द्वारा आश्वासन के बाद सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन को खत्म हुआ.

कुंभ सफाई कर्मी वेतन ना मिलने से नाराज
कुंभ सफाई कर्मी वेतन ना मिलने से नाराज

हरिद्वार: कुंभ मेला को स्वच्छ और सुंदर में जुटे सफाई कर्मचारी वेतन ना मिलने से काफी परेशान हैं. जिससे नाराज कर्मचारियों ने आज मेला नियंत्रण भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. सफाई कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन से मेला प्रशासन में हड़कंप मच गया. क्योंकि कल रामनवमी का गंगा स्नान है और सफाई कर्मचारी सफाई छोड़ प्रदर्शन पर बैठ गए.

अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह द्वारा आश्वासन के बाद सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन को खत्म हुआ. जिसके बाद मेला प्रशासन ने राहत की सांस ली. वहीं, सफाई कर्मचारियों का कहना है कि उनको एक अप्रैल से अभी तक वेतन नहीं दिया गया है. जबकि सफाई कर्मियों से दो शिफ्ट में काम कराया जा रहा है.

कुंभ सफाई कर्मी वेतन ना मिलने से नाराज

ये भी पढ़ें:हरिद्वार में आज कोरोना के 609 नए पॉजिटिव मिले, 12 संत भी संक्रमित

तकरीबन 700 सफाई कर्मचारी कुंभ मेले में कार्य कर रहे हैं और काफी सफाई कर्मचारी बाहर से आए हुए हैं. ठेकेदार द्वारा वेतन देने का वादा किया गया, लेकिन सफाई कर्मी को अब तक वेतन नहीं दिया गया है. मेला प्रशासन द्वारा सफाई कर्मचारियों को आश्वासन दिया गया कि अगले दो से तीन दिन में उनका वेतन खाते में पहुंच जाएगा.

Last Updated : Apr 20, 2021, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details