हरिद्वार: धर्मनगरी में होने वाले कुंभ के लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही है. कुंभ मेले के लिए हो रहे कार्य अब अंतिम चरण में हैं. पेंटिंग के माध्यम से धर्म नगरी खूबसूरत बनाया गया है. साथ ही रात में रंगबिरंगी लाइटों से हरिद्वार इन दिनों जगमगाने लगा है. पुलों और चौराहों पर लाइट लगाने का काम लगभग लगभग पूरा हो चुका है, जिससे धर्मनगरी हरिद्वार की खूबसूरती देखते ही बन रही है.
मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि आने वाले समय में लाइटिंग से पूरे हरिद्वार शहर को सजाया जाएगा. जिसमें शहर के मुख्य चौराहे और सरकारी बिल्डिंग पर तो लाइट लगेंगी ही, साथ ही धर्मशाला और बाजारों को भी विशेष तरह की लाइटिंग से सजाया जाएगा.