हरिद्वारःधर्मनगरी हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों को घुसने से रोकने के लिए अब वन विभाग मधुमक्खियों का सहारा लेगा. इसके लिए हरिद्वार वन विभाग द्वारा मास्टर प्लान तैयार किया गया है. वन विभाग जल्दी ही इसका ट्रायल करने जा रहा है. ट्रायल सक्सेस होने पर प्लान को पूरे हरिद्वार वनप्रभाग क्षेत्र में लागू किया जाएगा.
हरिद्वार वन क्षेत्र के रेंजर शैलेंद्र नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि आए दिन जंगली जानवर हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में चहलकदमी करते हुए दिखाई देते हैं. ऐसे में वन विभाग द्वारा बनाई गई क्विक रिस्पांस टीम की ड्यूटी दिन-रात जंगल से शहरी क्षेत्र में आ जानवरों को जंगल की ओर खदेड़ने की रहती है. लेकिन अब जानवरों को रोकने के लिए हमने एक स्थायी समाधान निकाला है. जिसमें हम मधुमक्खियों के डमी छत्ते और मधुमक्खियों की डमी वॉइस के स्पीकर्स वन प्रभाग की बाउंड्री पर लगाएंगे. इससे शहरी इलाकों में हाथियों का आना बिल्कुल बंद हो जाएगा.
ये भी पढ़ेंःWatch Video: हरिद्वार के टिबड़ी क्षेत्र में आ धमका गजराज, खौफजदा लोग