उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस और बसपा के गले नहीं उतर रही बीजेपी पत्याशी की जीत, लगाया खरीद फरोख्त का आरोप - Haridwar District Panchayat President Subhash Verma News

हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव में भाजपा के सुभाष वर्मा का अध्यक्ष चुने जाने के बाद से कांग्रेस और बसपा के नेता अपनी ही पार्टी के जिला पंचायत सदस्यों पर भाजपा के हाथों बिकने का आरोप लगा रहे हैं.

हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव न्यूज Haridwar District Panchayat Election News
बसपा और कांग्रेस के नेता.

By

Published : Dec 18, 2019, 8:49 PM IST

हरिद्वार:जिला पंचायत चुनाव में भाजपा के सुभाष वर्मा का अध्यक्ष चुने जाने के बाद से कांग्रेस और बसपा की राजनीति में अंतर्कलह की खबरे सामने आ रही है. 47 में से 6 सदस्यों वाली भाजपा का अध्यक्ष चुना जाना कांग्रेस और बसपा के गले नहीं उतर रहा है. वहीं अब दोनों ही पार्टियों के नेता सरकार पर धनबल का प्रयोग कर चुनाव जीतने और अपनी पार्टी के कुछ सदस्यों पर भाजपा के हाथों बिकने आरोप लगा रहे हैं.

हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत के बाद कांग्रेस और बसपा में अंतर्कलह शुरू.

कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य राव अफाक अली ने हार के पीछे अपनी ही पार्टी के जिला पंचायत सदस्यों पर भाजपा के हाथों बिकने का आरोप लगाया है. साथ ही राव अफाक अली ने इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक का कोई सहयोग न मिलने की बात कही है. राव अफाक अली ने मांग कि जिन सदस्यों ने पैसा लेकर भाजपा को वोट दिया है उसकी जांच होनी चाहिए और दोषी पाए जाने पर ऐसे सदस्यों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए.

वहीं बसपा के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष ने भी इस जीत को भाजपा सरकार की बेईमानी करार दिया है. उनका कहना है कि भाजपा ने उनकी पार्टी के सदस्यों पर वोट पाने के लिए उन पर दबाव बनाया और उनकी खरीद फरोख्त की. साथ ही बताया कि जल्द ही वो बसपा सुप्रीमो मायावती से मिलकर उन्हें इस घटनाक्रम की जानकारी देंगे. साथ ही भाजपा के हाथों बिकने वाले जिला पंचायत सदस्यों की जांच कराकर उन पर सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे.

ये भी पढ़े:तीर्थनगरी में मनाया गया स्पर्श गंगा का स्थापना दिवस, आरुषि ने बच्चों को किया जागरुक

भले ही बसपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के नेता भाजपा की जीत को लेकर आरोप लगा रहे हो लेकिन भाजपा ने हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कब्जा कर अपने बीस साल के वनवास को तोड़ा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details