हरिद्वारःखानपुर विधायक उमेश कुमार (Khanpur MLA Umesh Kumar) की सुरक्षा में तैनात गनर के साथ कथित तौर पर मारपीट (Gunner of Khanpur MLA assaulted) की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारियों ने लाठी-डंडों से गनर का सिर फोड़ दिया. गनर अपने परिचितों के साथ अपने एक रिश्तेदार की अस्थियां विसर्जित करने के लिए हरिद्वार जा रहा था. वहीं, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
वहीं, घटना के बाद विधायक उमेश कुमार ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस मामले में उनका और उनके लोगों का जानबूझकर नाम घसीटा जा रहा है. क्योंकि घटना वाले दिन वो और उनका कोई भी साथी बाहदराबाद टोल प्लाजा से क्रॉस नहीं हुआ है. ऐसे में अगर वो भी दोषी है तो उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाए.
टोल प्लाजा पर खानपुर MLA के गनर के साथ मारपीट जानकारी के मुताबिक, खानपुर विधायक उमेश कुमार की सुरक्षा में तैनात गनर अपने परिचितों के साथ एक रिश्तेदार की अस्थियां लेकर हरिद्वार जा रहा था. बहादराबाद टोल प्लाजा पर पहुंचने पर गनर द्वारा उत्तराखंड पुलिस का हवाला देकर बैरियर खोलने के लिए कहा गया. आरोप है कि कर्मचारियों ने बैरियर नहीं खोला और गनर के साथ अभद्रता की. इस पर जैसे ही गनर कार से उतरा तो टोल प्लाजा के कर्मचारी इकट्ठा हो गए और उन्होंने लाठी डंडों से उस पर और उसके साथियों पर हमला कर दिया. हमले में गनर गंभीर रूप से घायल हो गया. गनर के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में तीर्थयात्रियों से 'OYO' का फर्जीवाड़ा, बुकिंग के बाद भी नहीं मिल रहे होटल में कमरे
थाना प्रभारी बाहदराबाद नितेश शर्मा ने बताया कि 6 टोल प्लाजा कर्मियों को पकड़ कर थाने लाया गया है. सभी का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है साथ ही टोलकर्मियों को हिदायत दी गई है कि किसी भी यात्री के साथ यदि भविष्य में इस तरह की कोई घटना दोहराई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.