हरिद्वार:तिबड़ी क्षेत्र में एक बार फिर सड़क पर दो गुलदार घूमते हुए दिखाई दिए हैं. जिससे लोग दशहत में हैं. गुलदार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो रात 12.30 बजे का बताया जा रहा है.
हरिद्वार में बीते कुछ सालों से मानव और वन्यजीव के बीच संघर्ष की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. हाल ही में पथरी इलाके में हाथियों के एक झुंड ने दो लोगों को मार दिया था. वन विभाग लगातार इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रहा है. वहीं जिस तिबड़ी क्षेत्र में दो गुलदार देखे गए हैं वो इलाका जंगल से सटा हुआ है. इससे पहले भी गुलदार इस क्षेत्र में घूमते हुए देखे गए थे.