हरिद्वारः धर्मनगरी का बहुत बड़ा क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व से सटा हुआ है. इस कारण जंगली जानवर पार्क से निकलकर अक्सर रिहायशी इलाकों में चले आते हैं. ऐसी ही एक घटना आज हरिद्वार की औद्योगिक नगरी भेल में देखने को मिली. भेल फैक्ट्री के अंदर घूम रहे कर्मचारियों के सामने अचानक एक गुलदार आ गया, जिसे बमुश्किल कर्मचारियों ने भगाया.
बता दें कि आज सुबह भेल के कर्मचारी जब फैक्ट्री के अंदर किसी काम से घूम रहे थे, तभी अचानक उन्हें गुलदार दिखा. गुलदार को देखते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. एक कर्मचारी ने हिम्मत जुटाकर गुलदार को भगाया. ये दृश्य कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह गुलदार को कर्मचारी द्वारा भगाने का प्रयास किया गया. वीडियो में गुलदार ने एक बार हमला करने का भी प्रयास किया, जिसके बाद गुलदार वहां से भाग गया.