उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भेल कर्मियों पर गुलदार ने किया हमला, कर्मचारी के साहस से बची जान - हरिद्वार में गुलदार का आतंक

आज हरिद्वार की औद्योगिक नगरी भेल में फैक्ट्री के अंदर कर्मचारियों के सामने अचानक एक गुलदार आ गया, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया. वहीं कर्मचारी द्वारा साहस दिखाते हुए गुलदार को भगाया गया.

guldar-attacked-bhel-workers-in-haridwar
guldar-attacked-bhel-workers-in-haridwar

By

Published : Mar 9, 2021, 5:45 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 8:33 PM IST

हरिद्वारः धर्मनगरी का बहुत बड़ा क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व से सटा हुआ है. इस कारण जंगली जानवर पार्क से निकलकर अक्सर रिहायशी इलाकों में चले आते हैं. ऐसी ही एक घटना आज हरिद्वार की औद्योगिक नगरी भेल में देखने को मिली. भेल फैक्ट्री के अंदर घूम रहे कर्मचारियों के सामने अचानक एक गुलदार आ गया, जिसे बमुश्किल कर्मचारियों ने भगाया.

भेल कर्मियों पर गुलदार ने किया हमला.

बता दें कि आज सुबह भेल के कर्मचारी जब फैक्ट्री के अंदर किसी काम से घूम रहे थे, तभी अचानक उन्हें गुलदार दिखा. गुलदार को देखते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. एक कर्मचारी ने हिम्मत जुटाकर गुलदार को भगाया. ये दृश्य कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह गुलदार को कर्मचारी द्वारा भगाने का प्रयास किया गया. वीडियो में गुलदार ने एक बार हमला करने का भी प्रयास किया, जिसके बाद गुलदार वहां से भाग गया.

ये भी पढ़ेंःरामनगर: जंगली जानवरों के शव को फूड चेन में शामिल करेगा कॉर्बेट प्रशासन

वहीं, हरिद्वार के रेंजर डीपी नौटियाल का कहना है कि उन्हें इस विषय में कोई जानकारी नहीं है. साथ ही उन्होंने बताया कि हरिद्वार का ज्यादातर हिस्सा जंगलों से जुड़ा हुआ है, जिस कारण जंगली जीव आए दिन शहर की ओर आकर्षित होते रहते हैं.

Last Updated : Mar 9, 2021, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details