हरिद्वार: डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक पर भाजपा हाईकमान ने एक बार फिर से भरोसा जताया है और हरिद्वार लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. साल 2014 में निशंक ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के गोवर्धनपुर गांव को गोद लिया था, ताकि गांव का विकास ठीक तरीके से हो सके. इसी क्रम में ईटीवी भारत ने निशंक के गोद लिए गांव पहुंच लोगों से बात की और गांव के विकास का हाल जाना.
हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की मानें तो आदर्श गांवों की सूची में गोवर्धनपुर गांव देश में सातवें नंबर पर है और उत्तराखंड का नंबर एक आदर्श गांव है. वहीं, ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट में सामने आया कि गांव में उस स्तर का काम नहीं हुआ जीतने के दावे किए जाते हैं. गोवर्धनपुर गांव में घरों के सामने बह रहा गंदा पानी, गंदे नाले, टूटी सड़कें, बारिश में जल भराव जैसी तमाम परेशानियां सांसद के दावों की पोल खोलने के लिए काफी है.