उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाहपुर में बड़ा उदासीन अखाड़ा की शोभा यात्रा का हुआ भव्य स्वागत - bada udasin akhada Royal bath

लक्सर पहुंची पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा की शोभा यात्रा का लोगों ने पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया. शोभा यात्रा अब कनखल के लिए निकलेगी जहां धर्म-ध्वजा स्थापित की जाएगी. बड़ा उदासीन अखाड़े का प्रथम स्नान 4 अप्रैल को होगा.

haridwar
शोभा यात्रा

By

Published : Mar 22, 2021, 6:57 AM IST

Updated : Mar 22, 2021, 12:24 PM IST

लक्सर:हरिद्वार कुंभ में कोरोना काल के बीच साधु-संतों की शाही अंदाज में निकल रही पेशवाई इस कुंभ को नई और अलग पहचान दे रही है. इसी क्रम में पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा की भ्रमणशील मंडल शोभायात्रा निकली. ऊंट, घोड़ों, भांगड़ा, बैंड-बाजे व सुंदर-सुंदर झांकियों के साथ साधु-संत श्री बड़ा उदासीन अखाड़ा बादशाहपुर से शाहपुर पहुंचे.

शाहपुर में बड़ा उदासीन अखाड़ा की शोभा यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

शाहपुर आश्रम के मुख्य द्वार पर पहुंचते ही कोठारी महंत जयनेंद्र मुनि के साथ उपस्थित बड़ी संख्या में बाहर से आए साधु-संत और महंतों के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया. बादशाहपुर से लेकर शाहपुर आश्रम तक झांकी के दौरान लोगों ने साधु-संतों का आशीर्वाद लिया. इस दौरान पैराग्लाइडर से भी शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा होती रही.

बड़ा उदासीन अखाड़े का भ्रमणशील मंडल सनातन धर्म की धर्म-पताका फहराते हुए लक्सर में 2 मार्च को पहुंचा था. यहां से यह 3 मार्च को पीपली गांव, 6 मार्च को अकबरपुर ऊद, 10 मार्च को टांडा महतोली होता हुआ 16 मार्च को शाहपुर पहुंचा. यहां से यह शोभा यात्रा के रूप में 21 मार्च को शानो-शौकत के साथ धारीवाला गांव होते हुए शाहपुर बड़ा उदासीन अखाड़ा के शाखा में पहुंची. जहां से यह फेरूपुर होती हुई कनखल पहुंचेगी. वहां बड़ा उदासीन अखाड़े में धर्म-ध्वजा स्थापित की जाएगी. बड़ा उदासीन अखाड़े का प्रथम स्नान 4 अप्रैल को होगा.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश नगर निगम में वापस लिया गया ऑरेंज सिटी का प्रस्ताव

शोभायात्रा में महंत महेश्वर दास, महंत रघु मुनि, महंत दुर्गा दास (प्रबंधक कुंभ मेला), महंत अवध्वेतानंद, महंत दिव्याम्बर मुनि, महंत सुखदेवानंद, महंत निरंजन दास, महंत दर्शन दास, महंत शिवानंद, महंत ब्रह्म मुनि, महंत केवल्य नंद, महंत दामोदर दास, महंत निर्मल दास, महंत बलवंत दास, महंत मुरलीदास, महंत निर्मलदास, स्वामी शिवानंद आदि के अलावा बड़ी संख्या में महंत, साधु-संत मौजूद रहे.

इस दौरान हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर भारी मात्रा में पुलिस बल पूरी रास्ते शोभा यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहा. शोभायात्रा में डीएम, एसडीएम, एसएसपी, कुंभ मेला अपर अधिकारी के अतिरिक्त पथरी थाना प्रभारी के अतिरिक्त भारी मात्रा में सुरक्षा बल मौजूद रहा.

Last Updated : Mar 22, 2021, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details