उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दो करोड़ का घाट तीन महीने में ढहा, सिंचाई मंत्री महाराज के आश्रम के सामने बना था

करीब 2 करोड़ की लागत से बना भगत सिंह घाट तीन महीने भी नहीं टिक पाया है. यह घाट सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज के आश्रम के सामने बना है.

bhagat singh ghat
भगत सिंह घाट

By

Published : Jul 20, 2021, 3:34 PM IST

हरिद्वारः महाकुंभ 2021 को समाप्त हुए अभी 3 महीने भी नहीं हुए हैं कि गंगा तट पर बने घाटों की हकीकत सामने आने लगी है. सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज के आश्रम के सामने बना भगत सिंह घाट ढह गया है. यह घाट करीब 2 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया था, जो भारी बारिश में धराशायी हो गया.

बता दें कि इस घाट का निर्माण 2 करोड़ की लागत से सिंचाई विभाग की ओर से किया गया था. यह घाट इसलिए भी अहम है क्योंकि, यह घाट सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज के आश्रम के ठीक सामने बना है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सिंचाई विभाग की ओर से महाकुंभ में किस तरह से कार्य किए गए हैं, जो 3 महीने भी नहीं टिक पा रहे हैं.

बारिश खोल रही कुंभ कार्यों की पोल.

ये भी पढ़ेंःसवालों के घेरे में जीरो टॉलरेंस सरकार, 3 साल में ही 'मिट्टी' में मिला बडासी पुल का हिस्सा

वहीं, मामले में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता डीके सिंह से बात की गई तो वो अपनी जिम्मेदारी से बचते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि बारिश के कारण घाट के किनारे पानी भरने से सड़क का हिस्सा गिरा है. जिसे ठीक कराने के आदेश दे दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि इस घाट का निर्माण हरिद्वार महाकुंभ में 2 करोड़ की लागत से हुआ है. जो हिस्सा गिरा है, उसकी लंबाई करीब 5 मीटर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details