लक्सर: यदि आप भी बैंक में कमी पैसा जमा कराने या फिर निकालने जाते हैं तो लापरवाही बिल्कुल भी न बरतें. वरना आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. ऐसे ही एक मामला लक्सर में एसबीआई की ब्रांच से सामने आया है, जहां टप्पेबाज ने एक किसानों के एक लाख रुपए उड़ा लिए और किसान को खबर तक भी नहीं लगी.
लक्सर कोतवाली से मिली सूचना के मुताबिक किसान का नाम रियाजुल है, जो लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव का रहने वाला है. उसने बताया कि 30 जनवरी को वो लक्सर में एसबीआई बैंक की शाखा से पैसे निकालने गया था. बैंक ने उसने एक लाख रुपए निकाले और फिर बैंक के अंदर कैंश की विडो के पास खड़ा होकर पासबुक में एंट्री करवाने लगा. तभी किसी ने किसान थैले पर ब्लेड मारा और उसमें रखे एक लाख रुपए निकाल लिए.
पढ़ें-Attack on Youth: हरिद्वार में बदमाशों ने युवक को चाकू से गोदा, पांच के खिलाफ केस दर्ज
किसान ने बताया कि उसने जब थैले में हाथ डाला तो उसमें पैसे नहीं थे और फटा हुआ भी था. इसके बाद किसान ने पुलिस को कॉल किया. जानकारी मिलते ही बाजार चौरी के पुलिस बैंक पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की. वहीं, लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल ग्रामीण की तरफ से कोई लिखित तहरीर नहीं प्राप्त हुई है. लेकिन फिर भी पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.