लक्सर: कोतवाली पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन की धोखाधड़ी करने वाली गैंग का पर्दाफाश (Fraud by preparing fake land papers) किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से फर्जी आधार, कार्ड फर्जी रजिस्टर और कई फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए हैं. लक्सर के सीओ विवेक कुमार (Laksar CO Vivek Kumar) ने पूरे मामले का खुलासा किया.
लक्सर सीओ विवेक कुमार ने बताया पूर्व एसडीएम की जमीन का फर्जी बैनामा करने वाले महेंद्र सिंह वह चांदपाल को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी एक गैंग चलाते हैं, जो ऐसी जमीनों की तलाश में रहते हैं जिनका कोई वारिस नहीं होता. ऐसे ही इन्होंने लक्सर के खानपुर क्षेत्र में करीब 13 बीघा जमीन देखी, जिसका कोई वारिस नहीं था. पूर्व में दोनों वारिसों की मृत्यु हो चुकी थी. दोनों आरोपियों ने जालसाजी कर फर्जी आधार कार्ड और जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार किए.
पढ़ें-जोशीमठ में दहशत की 'दरार', जिस भवन में रुके हैं अधिकारी, उसी की हालत 'नाजुक'
आरोपी महेंद्र ने नरेंद्र बनकर जमीन का बैनामा लक्सर निवासी शिक्षिका के नाम कर दिया और लाखों रुपए ऐंठ लिए. फर्जीवाड़े के अहसास होने के बाद शिक्षिका ने लक्सर कोतवाली में लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस ने सीसीटीवी और सर्विलांस के माध्यम से आरोपियों को धर दबोचा.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने स्वीकार किया कि वह इसी तरह का एक गैंग चलाते हैं. सीओ विवेक कुमार ने बताया गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है. इस गैंग में इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
वहीं, एक और मामले में लक्सर पुलिस ने बाइक चोर गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम शादाब है, जो लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ही सुल्तानपुर गांव का निवासी है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी की पांच बाइकें भी बरामद की हैं. इसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा. जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं.