उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने कन्या पाठशाला में मेडिकल कैंप का किया शुभारंभ, AAP पर साधा निशाना - रुड़की पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

रुड़की पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Former Chief Minister Trivendra Singh Rawat) ने कन्या पाठशाला में मेडिकल कैंप का शुभारंभ किया. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बच्चों से मानसिक व शारीरिक तौर पर मजबूत रहने की अपील की.

Former CM Trivendra inaugurated medical camp
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र

By

Published : Dec 22, 2021, 12:22 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 12:29 PM IST

रुड़की:मां सरस्वती मूर्ति स्थापना दिवस (Maa Saraswati Murti Foundation Day) पर कन्या पाठशाला में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Former Chief Minister Trivendra Singh Rawat) ने किया. छात्राओं की ओर से संस्कृति कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बच्चों से मानसिक व शारीरिक तौर पर मजबूत रहने की अपील की. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा है.

उन्होंने कहा कि बालिकाओं को मजबूत करने के लिए सरकार की ओर से उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है. जिससे छात्राएं मजबूत हो सकें. बेटियों की सुरक्षा के लिए नैतिक बल और नैतिक शिक्षा पर जितना ध्यान देंगे, हमारी बेटी उतनी ही मजबूत होगी. कॉलेज और इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाली बच्चियां आत्महत्याएं कर रही हैं जो बहुत ही निंदनीय है, इसलिए बेटियों का मजबूत रहना अति आवश्यक है.

मेडिकल कैंप का शुभारंभ

पढ़ें:CM धामी ने दून अस्पताल में मारा छापा, निर्माण कार्य देखे, मरीजों से की बात, अपना हाथ भी दिखाया

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पहले दिल्ली के मॉडल को सही करे. घोषणाएं केवल मुख्यमंत्री ही कर सकते हैं. चुनाव से पहले आप घोषणाएं करके जनता को मूर्ख बना रही है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव-2022 में भाजपा मजबूती के साथ पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

Last Updated : Dec 22, 2021, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details