लक्सर: बाकरपुर गांव में मछली पालन कर रहे ग्रामीण के तालाब में आए मगरमच्छ को वन विभाग ने पकड़कर बाणगंगा में छोड़ दिया है. जिससे अब वहां के लोगों ने राहत की सांस ली है. वन विभाग की टीम द्वारा मगरमच्छ को पकड़ने के लिए काफी प्रयास किए गए थे, लेकिन तालाब गहरा होने के कारण टीम को सफलता नहीं मिली थी. ग्रामीणों द्वारा तालाब पर नजर रखी गई. जैसे ही मगरमच्छ तालाब से बाहर निकला वन विभाग को सूचना दी गई.
लक्सर में मछली के तालाब में घुस गया मगरमच्छ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
forest department rescues crocodileलक्सर के बाकरपुर गांव में ग्रामीण के तालाब में आए मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे बाणगंगा में छोड़ दिया गया है. तालाब में मगरमच्छ होने के कारण लोग दो- तीन दिनों से दहशत में रहने को मजबूर थे. बहरहाल मगरमच्छ को तालाब से निकाले जाने की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.
वन दरोगा राजकुमार ने बताया कि तीन-चार दिन से एक मगरमच्छ मछली पालन कर रहे ग्रामीण के तालाब में आ गया था, जिसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन तालाब गहरा होने के कारण सफलता नहीं मिल पा रही थी. जैसे ही मगरमच्छ पानी से बाहर निकला उसको पकड़ कर सुरक्षित गंगा में छोड़ दिया गया है.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार में बाढ़ के बीच हर जगह सांप ही सांप, कहीं पेड़ पर लटके तो कहीं घरों में घुसे
बता दें कि लक्सर क्षेत्र में बाढ़ आने के कारण जीव जंतु आबादी की तरफ आ रहे हैं. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन मगरमच्छ और जहरीले सांप आबादी से निकल रहे हैं. वन विभाग भी सूचना पर लगातार रेस्क्यू कर जीव जंतु को पकड़कर जंगल की ओर छोड़ रहा है. हरिद्वार में बारिश के साथ अब मगरमच्छ कहर बरपा रहे हैं. घर हो या सड़क हर जगह मगरमच्छों ने अपना डेरा जमा लिया है.
ये भी पढ़ें:Watch: हरिद्वार में अठखेलियां करते दिखे सांप, वीडियो वायरल