लक्सर/ऋषिकेश:लक्सर कीसुल्तानपुर चौकी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने सुल्तानपुर गांव के पास से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से देसी शराब की पांच पेटियां और मोटर साइकिल भी बरामद हुई है. इधर, ऋषिकेश में भी पुलिस ने तीन शराब तस्करों को दबोचा है.
दरअसल, सुल्तानपुर चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सुल्तानपुर गांव के पास से ही बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार (Laksar liquor Smugger arrest) किया. गिरफ्तार आरोपियों का नाम दीपक और शुभम है. दीपक यूपी के मुजफ्फरनगरऔर शुभम शामली जिले का निवासी बताया जा रहा है. जिनके कब्जे से देसी शराब की पांच पेटियां भी बरामद हुई है.
ये भी पढ़ेंःटिहरी पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, 60 हजार की चरस बरामद
ऋषिकेश में तीन शराब तस्कर गिरफ्तारःमुनिकी रेती थाना क्षेत्र में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग के दौरान तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से साढ़े तीन पेटी शराब बरामद हुई है. शराब तस्करी में प्रयुक्त एक स्कूटी भी पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज की है. पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मुनिकी रेती थाना पुलिस के मुताबिक, वाहनों की चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार (liquor smugglers arrested in Rishikesh) किया गया है. जिनकी पहचान नरेंद्र चौहान, विक्रांत चौहान और निशांत निवासी गंगानगर के रूप में हुई है. इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल, शराब तस्करों से अधिक जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है.