हरिद्वार/काशीपुर: बंगाल के लिए पहली स्पेशल ट्रेन आज हरिद्वार रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. इस ट्रेन में 11 जिलों के बंगाल के रहने वाले 1188 प्रवासी शामिल हैं. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान फंसे बंगाली श्रमिकों को देर रात दर्जनभर बसों से उनके गंतव्य स्थान को रवाना किया गया. इसके पूर्व सभी प्रवासी मजदूरों की दिन भर मेडिकल जांच के बाद स्क्रीनिंग की गई. जिसके बाद इन सबको देर रात बसों से हरिद्वार के लिए रवाना कर दिया गया. हरिद्वार से ट्रेन के जरिए इन्हें बंगाल पहुंचाया जाएगा.
बता दें कि, कई राज्यों के श्रमिक काफी लंबे समय से काशीपुर में लॉकडाउन के दौरान फंसे हुए थे. ये सभी मजदूर काशीपुर में विभिन्न फैक्ट्रियों तथा प्रतिष्ठानों पर कार्य करते थे. जिसमें कोलकाता व मालदा के करीब 280 श्रमिक शामिल हैं.