रुड़कीःहरिद्वार में रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सरकड़ी ताहरपुर गांव में आपसी रंजिश में पूर्व प्रधानपति शाहनवाज और गांव के ही दूसरे पक्ष के बीच झगड़ा हो गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान शाहनवाज ने दानिश नाम के शख्स पर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चला दी. जिससे दानिश घायल हो गया. मारपीट में दानिश का भाई भी घायल हुआ है. दोनों घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दो पक्षों में मारपीट-फायरिंग प्रधान पद की दावेदारी बना कारण
बता दें कि रुड़की की गंगनहर कोतवाली के सरकड़ी ताहरपुर गांव के पूर्व प्रधानपति का कार्यकाल खत्म हो चुका है. इसके मद्देनजर जल्द ही चुनाव होने की संभावना है. दानिश प्रधान पद के लिए दावेदारी ठोक रहा है. जानकारी के मुताबिक दानिश गांव में साफ-सफाई और सैनिटाइज करवा रहा था. ये बात पूर्व प्रधानपति को पसंद नहीं आई. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि पूर्व प्रधानपति शाहनवाज ने गोली चला दी. दानिश घायल हो गया. मारपीट में दानिश का भाई भी घायल हो गया. दोनों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है.
ये भी पढ़ेंः रामनगर के पुछड़ी में नहीं रुक रहा है अवैध खनन, माफिया हैं सक्रिय
जानकारी के तहत दानिश के पेट में गोली लगी है, जिसको देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल पूर्व प्रधानपति फरार बताया जा रहा है.