उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: हादसे में युवक की मौत का मामला, 42 दिन बाद भाई ने दर्ज कराई FIR - Brother lodged FIR

हरिद्वार में फरवरी महीने में सड़क हादसे में यूपी के एक युवक की मौत हो गई थी. इस मामले में परिजनों ने अब जाकर अज्ञात वाहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

Haridwar
हरिद्वार

By

Published : Apr 2, 2022, 1:15 PM IST

हरिद्वार:बहादराबाद थाना क्षेत्र में फरवरी माह में हुई सड़क दुर्घटना में मारे गए युवक के परिजनों ने अब जाकर मुकदमा दर्ज कराया है. यूपी के रहने वाले इस परिवार ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ बहादराबाद थाने पहुंच तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बता दें, बीती 20 फरवरी की रात यूपी के सहारनपुर के रहने वाले पुष्पेंद्र (28) भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र से बाइक द्वारा सिडकुल के लिए निकला था. बहादराबाद तिराहे पर पहुंचते ही इसकी बाइक को अज्ञात वाहन ने तेज गति से टक्कर मार दी थी. हादसे में पुष्पेंद्र बुरी तरह से घायल हो गया था. आस-पास के लोगों ने उसे उठाकर पास के अस्पताल भिजवाया लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- बरेली से स्मैक लाकर ऊंचे दाम पर ऋषिकेश में बेचते थे, दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया था. इस मामले में पुष्पेंद्र के भाई धर्मवीर ने अब बहादराबाद थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details