उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिवरात्रि पर रिलीज होगी 'मरने भी दो यारों', फिल्म में रुड़की के ऋषभ चौहान आएंगे नजर - कृष्णा

महाशिवरात्रि के मौके पर 'मरने भी दो यारों' फिल्म रिलीज होने जा रही हैं. जिसमें रुड़की के ऋषभ चौहान फिल्म अभिनेता के रूप में बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. खास बात ये कि इस फिल्म में उत्तराखंड की हसीन वादियों को बड़ी ही खूबसूरती से फिल्माया गया है. फिल्म को अभिनेता कृष्णा और अभिनेत्री कश्मीरा ने निर्देशित किया है.

शिवरात्रि में रिलीज होगी 'मरने भी दो यारों', फिल्म में रुड़की के ऋषभ चौहान आएंगे नजर

By

Published : Jul 25, 2019, 1:26 PM IST

Updated : Jul 25, 2019, 1:42 PM IST

रुड़की: महाशिवरात्रि के मौके पर 'मरने भी दो यारों' फिल्म रिलीज होने जा रही हैं. जिसमें रुड़की के ऋषभ चौहान फिल्म अभिनेता के रूप में बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. खास बात ये कि इस फिल्म में उत्तराखंड की हसीन वादियों को बड़ी ही खूबसूरती से फिल्माया गया है. फिल्म को अभिनेता कृष्णा और अभिनेत्री कश्मीरा ने निर्देशित किया है.

शिवरात्रि में रिलीज होगी फिल्म 'मरने भी दो यारों'.

हाल ही में उत्तराखंड सीएम ने इस फिल्म एक गाना लॉन्च किया था, जिसे सोशल मीडिया में खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं, बीते दिन रुड़की के रहने वाले और बॉलीवुड के उभरते सितारे ऋषभ चौहान के साथ कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और फिल्म डायरेक्टर कश्मीरा रुड़की पहुंचे थे. जहां शहर वासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया.

वहीं, ये तीनों बॉलीवुड कलाकार पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में ही है. मीडिया से मुखातिब होते हुए फिल्म के निर्देशक कृष्णा अभिषेक ने बताया कि यह फिल्म भगवान शिव पर आधारित है. जिसमें महादेव की शक्तियों को दर्शाया गया है. लिहाजा ये फिल्म महाशिवरात्रि के दिन रिलीज की जा रही है.

Last Updated : Jul 25, 2019, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details