उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लव जिहाद के आरोप में प्रेमी जोड़े की पिटाई, वीडियो वायरल - युगल के साथ मारपीट रुड़की

रुड़की में कुछ हिंदू संगठन द्वारा एक युगल के साथ हाथापाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में लगभग आठ से दस लोग दो लोगों की जमकर पिटाई कर रहे हैं.

युगल के साथ मारपीट करते दबंग.

By

Published : Sep 19, 2019, 5:12 PM IST

Updated : Sep 19, 2019, 6:54 PM IST

रुड़की: एक प्रेमी युगल के साथ कुछ दबंगों द्वारा मारपीट की गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आठ से दस लोग एक प्रेमी जोड़े के साथ जमकर मारपीट कर रहे हैं.

लव जिहाद के आरोप में प्रेमी जोड़े की पिटाई.

बताया जा रहा है कि रुड़की के सोलानीपुरम इलाके में अलग-अलग समुदाय का एक प्रेमी युगल खाली दुकान के अंदर मौजूद था. जिसकी जानकारी किसी ने कुछ हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों द्वारा युवक की जमकर धुनाई की गई. जब युवती ने युवक की पिटाई का विरोध किया तो दबंगों ने उसको भी नहीं बख्शा और उस पर भी हमला कर दिया. दुकान युवक के दोस्त की बतायी जा रही है.

पढे़ं-इस साल के अंत तक उत्तराखंड में लग जाएंगे डॉप्लर रडार, मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी

वीडियो में दिख रहा है कि प्रेमी युगल हाथ जोड़कर लगातार दबंगों से माफी मांग रहा है. लेकिन दबंगों ने उनकी एक ना सुनी. जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. मामले पर सीओ रुड़की चंदन सिंह बिष्ट ने जांच के आदेश दे दिए हैं. सीओ चंदन सिंह बिष्ट का कहना है कि अभी तक इस मामले में उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है. लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए गये हैं.

Last Updated : Sep 19, 2019, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details