रुड़की: पुरानी तहसील मोहल्ले में आबादी के बीच करीब 12 साल से चल रहे अवैध पटाखा गोदाम में आग लग गई. इस दौरान एक के बाद एक कई धमाके हुए. इससे पूरा इलाका दहल गया. इसी परिसर में छह किरायेदार रह रहे थे. दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से गोदाम में रखे लाखों के पटाखे जलकर राख हो गये. बताया जा रहा है कि दो श्रमिक गोदाम में बीड़ी पी रहे थे. इसकी चिंगारी से ही आग लगी है.
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी तहसील मोहल्ले में बर्फ खाने के पास एक पुराना भवन है. इस भवन में हर्षिता सचदेवा, विकास, पिंकी, मीनू, मनीषा किराये पर रहते हैं. वहीं, इसी परिसर में काका पतंग वाले ने अवैध पटाखों का गोदाम बना रखा है. शनिवार को अवैध पटाखा गोदाम में दो श्रमिक सफाई कर रहे थे. इसी दौरान दोनों श्रमिक बीड़ी पीने लगे. बीड़ी की चिंगारी से पटाखों ने आग पकड़ ली. देखते ही देखते एक के बाद एक कई धमाके हुए. धमाकों की आवाज सुनकर दोनों श्रमिकों के अलावा परिसर में रहने वाले किरायेदार भी घरों से बाहर निकलकर सड़क की तरफ दौड़ पड़े. घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
पढ़ें-किशोर उपाध्याय ने खुद को बताया 'उत्तराखंडियत' शब्द का जन्मदाता, नींव के पत्थर को याद रखने की अपील