उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दुष्कर्म जांच में मामले लापरवाही बरतने पर महिला दरोगा सस्पेंड, एसएसपी ने दिये जांच के आदेश

हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह (Haridwar SSP Ajay Singh) ने एक महिला दरोगा को सस्पेंड (Female inspector suspended in Haridwar) कर दिया है. महिला दरोगा पर दुष्कर्म की जांच में मामले लापरवाही (Negligence in rape investigation) बरतने का आरोप है. साथ ही थानाध्यक्ष को इस मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश भी दिए गए हैं.

Etv Bharat
दुष्कर्म जांच में मामले लापरवाही बरतने पर महिला दरोगा सस्पेंड

By

Published : Nov 19, 2022, 7:51 PM IST

हरिद्वार: दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के बजाय अज्ञात के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने वाली सिडकुल थाने की महिला दरोगा पर एक्शन (action on female inspector) हुआ है. एसएसपी अजय सिंह (Haridwar SSP Ajay Singh ) ने शिकायत मिलते ही महिला दरोगा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड (Female inspector suspended in Haridwar) कर दिया है. साथ ही थानाध्यक्ष को इस मामले की तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं.

सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले सिडकुल क्षेत्र की एक महिला ने कोर्ट के आदेश पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें आरोपी का नाम लिखा गया था, लेकिन उसका पता मालूम नहीं था. इस मामले की जांच महिला उपनिरीक्षक ललिता चुफाल को सौंपी गई. छानबीन के दौरान महिला उपनिरीक्षक आरोपी को गिरफ्तार करना तो दूर उसका पता भी मालूम नहीं कर सकी. 2 महीने के भीतर अज्ञात आरोपी के खिलाफ चार्जशीट लगा दी.

मामला सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान के जानकारी में होने के बाद उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को प्रकरण के बारे में बताया. जिसका कड़ा संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने महिला दारोगा ललिता चुफाल को सस्पेंड कर दिया है. इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल की प्रारंभिक जांच के आदेश देने के साथ ही एसएसपी ने सभी विवेचकों को निर्देश दिए हैं कि पीड़ितों को न्याय दिलाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

पढे़ं-विकासनगर में खाई में गिरने से स्कूटी सवार की मौत

हत्या का मुकदमा दर्ज: एक और मामले में पुलिस से न्याय न मिलने के बाद एक साले ने अपने जीजा की मौत का इंसाफ पाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. इसके बाद पुलिस ने मृतक की सौतेली बहन और उसके बेटों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार संतोख सिंह निवासी ग्राम दादूपुर थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका साला हरिचंद नदी के किनारे पुल पार बस्ती हरिद्वार में अपनी मां कलावती के साथ रहता था. मां की वर्ष 2020 में मौत हो गई थी. जिसके बाद हरिचंद की दो सौतेली बहनें परमेश्वरी और संतोष निवासी खड़खड़ी ने उसका मकान बिकवा दिया. जिसमें से कुछ रकम हरिचंद को दी, जबकि अन्य खुद हड़प ली.

पढे़ं-चमोली हादसा: यात्रियों से भरा वाहन खाई में गिरा, दो महिलाओं समेत 12 की मौत, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

आरोप है कि वर्ष 2021 में हरिचंद से अन्य रुपये लेने के चक्कर में उसकी हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को शिकायत दी गई थी. आरोप लगाया कि दो जून को परमेश्वरी ने अपने पुत्र नवीन व प्रवीण के साथ षड्यंत्र रचकर हरिचंद की हत्या कर दी. मामले में नगर कोतवाली के साथ ही एसएसपी से शिकायत की गई, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिस पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर परमेश्वरी, नवीन, प्रवीण निवासीगण खड़खड़ी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details