उत्तराखंड

uttarakhand

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों का धरना-प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी

By

Published : Jun 18, 2019, 8:59 AM IST

राज्य सरकार की नीतियों से परेशान होकर भारतीय किसान यूनियन ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान किसानों ने सरकार को उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों का धरना-प्रदर्शन

रुड़की:सोमवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के सैकड़ों किसानों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. किसानों का कहना है कि उत्तराखंड का किसान सरकार नीतियों से परेशान है. उन्हें गन्ना मिलों से भुगतान नहीं हो पाया है. ऐसे में किसानों ने सरकार को जगाने के लिए मोर्चा खोल दिया है.

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों का धरना-प्रदर्शन

किसानों की पांच मांगें

  • सम्पूर्ण गन्ना भुगतान व गन्ना पर्ची को ऑनलाइन.
  • किसानों को मुफ्त बिजली.
  • राजबाहे व माइनरों की खुदाई और नहर के नालों की सफाई.
  • सड़कों की मरम्मत व सड़क के नालों की खुदाई.
  • हरिद्वार में कृषि यंत्रों पर 30% की छूट.

पढ़ें- प्रदेश के शिक्षकों को मंत्री अरविंद पांडेय ने दी चेतावनी, जानिए पूरा मामला

किसानों का कहा है कि सरकार उनकी लगातार अनदेखी कर रही है और किसान के हित के लिए कोई काम नहीं कर रही है. किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो उग्र आंदोलन और चक्का जाम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details