लक्सरःगन्ना समिति को समय पर पर्ची न मिलने से नाराज किसानों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साए किसानों ने गन्ना समिति में जमकर हंगामा किया. उन्होंने समिति के अधिकारियों पर किसानों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया.
समय पर गन्ना पर्ची न मिलने से किसानों ने आक्रोश व्यक्त किया. किसानों ने चेतावनी दी कि अगर जल्दी समय पर पर्ची जारी नहीं की तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे. हंगामे को देखते हुए समिति अधिकारियों ने मामले में कार्रवाई का भरोसा किसानों को दिया तब जाकर मामला शांत हुआ.
आपको बता दें इस समय किसानों की गेहूं की फसल पूरी तरह पक कर तैयार खड़ी है, लेकिन समय पर किसानों को गन्ना पर्ची ना मिलने की वजह से अधिकांश किसानों का गन्ना अभी भी खेतों में खड़ा है.
जिसकी वजह से किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गन्ना विकास समिति के अधिकारियों व कर्मचारियों के रवैए से नाराज क्षेत्र के किसानों ने लक्सर गन्ना समिति में जमकर हंगामा किया.
उनका कहना था कि समिति अधिकारियों द्वारा किसानों की अनदेखी की जा रही है. तमाम शिकायतों के बावजूद भी किसानों को समय पर गन्ना पर्ची उपलब्ध नहीं कराई जा रही है.
किसानों का कहना था कि समय पर पर्ची ना मिलने पर उनकी फसल खेतों में खड़ी है. इससे एक तरफ जहां गन्ना बिक्री ना होने से उन्हें आर्थिक मुश्किल हो रही है तो वहीं खेत खाली ना होने से दूसरी फसल की बुवाई समय पर नहीं हो पा रही है.
उनका कहना था कि उन किसानों की पर्ची जारी की जा रही है. जिनके पास गन्ना समाप्त हो चुका है, लेकिन जिन किसानों को पर्चियों की जरूरत है उन किसानों को पर्चियां नहीं मिल रही है.
यह भी पढ़ेंःवेल्डिंग की चिंगारी से शुगर मिल में लगी आग, बमुश्किल आग पर पाया काबू
उनका कहना था कि इस समय गेहूं की कटाई का समय चल रहा है और ऐसे में किसान अपने पशुओं के लिए गन्ना समिति के चक्कर काट रहे हैं.