हरिद्वार:जिले में अवैध तरीके से चलाई जा रही अवैध शराब के कारोबार पर आबकारी विभाग ने छापेमारी की. विभाग ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. दरअसल, सिडकुल थाना क्षेत्र के खाला टिरा में अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी की गई. जहां एक आरोपी अपने घर में अवैध शराब का धंधा चला रहा था. आबकारी विभाग की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
आरोपी अनिल अपने ही घर में अवैध तरीके से शराब बनाने का कारोबार कर रहा था. पुलिस ने छापेमारी के दौरान 300 किलो लहन और 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की. वहीं, विभाग ने मौके पर शराब नष्ट कर दिया है. शराब तस्कर अनिल मौके से फरार हो गया.