रुड़कीःइलाके में दो किन्नरों के गुटों के आपसी संघर्ष का मामला सामने आया है. झगड़ा उस समय हुआ जब एक गुट गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरी इलाके में बधाई मांग रहा था. दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक गुट के दो किन्नर घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल हंगामा शांत कराते हुए घायल किन्नरों को अस्पताल भिजवाया.
बता दें कि रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित शेखपुरी इलाके में कुछ किन्नर बधाई मांग रहे थे, तभी रुड़की के किन्नरों को सूचना मिली तो वे तुरंत शेखपुरी पहुंचे और दूसरे किन्नर गुट से अपने क्षेत्र में दखल करने की बात करते हुए बधाई मांगने से मना करने लगे.
इस पर बधाई मांग रहे किन्नर गुट गालीगलौज पर उतर आया, जिसके बाद दोनों गुटों के किन्नरों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में रुड़की गुट के दो किन्नर घायल हो गए.