उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बधाई मांगने को लेकर भिड़े किन्नरों के दो गुट, जमकर हुई मारपीट - बधाई रकम को लेकर किन्नरों में संघर्ष

शेखपुरी इलाके में किन्नरों के दो गुट बधाई रकम को लेकर आपस में भिड़ गए. पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

किन्नरों के गुटों में संघर्ष
किन्नरों के गुटों में संघर्ष

By

Published : Jan 14, 2020, 2:29 PM IST

रुड़कीःइलाके में दो किन्नरों के गुटों के आपसी संघर्ष का मामला सामने आया है. झगड़ा उस समय हुआ जब एक गुट गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरी इलाके में बधाई मांग रहा था. दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक गुट के दो किन्नर घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल हंगामा शांत कराते हुए घायल किन्नरों को अस्पताल भिजवाया.

बता दें कि रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित शेखपुरी इलाके में कुछ किन्नर बधाई मांग रहे थे, तभी रुड़की के किन्नरों को सूचना मिली तो वे तुरंत शेखपुरी पहुंचे और दूसरे किन्नर गुट से अपने क्षेत्र में दखल करने की बात करते हुए बधाई मांगने से मना करने लगे.

किन्नरों के गुटों में संघर्ष.

इस पर बधाई मांग रहे किन्नर गुट गालीगलौज पर उतर आया, जिसके बाद दोनों गुटों के किन्नरों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में रुड़की गुट के दो किन्नर घायल हो गए.

बाद में हंगामे की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बमुश्किल मामला शांत कराया. साथ ही घायल किन्नरों को अस्पताल भिजवाया. दोनों किन्नर गुटों की तरफ से कोतवाली रुड़की में तहरीर दी गयी है.

यह भी पढ़ेंःजंगल से भटककर रिहायशी इलाके में पहुंचा सांभर, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

रुड़की के किन्नर गुट का आरोप है कि नजीबाबाद से आकर ये किन्नर गुट रुड़की में बधाई मांग रहे हैं, जबकि नजीबाबाद गुट के किन्नरों का आरोप है कि वे यहां के किन्नरों के साथ रहते हैं और इसी लिहाज से वे बधाई मांग रहे हैं. फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details