हरिद्वार: टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने वाली हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर पर बधाई देने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में आज उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी वंदना के घर पहुंचे और उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान ईटीवी भारत ने 'हैट्रिक गर्ल' से खास बातचीत की.
ईटीवी भारत से बातचीत में वंदना कटारिया ने कहा कि में उन्होंने जो हैट्रिक बनाई है, उसमें पूरी टीम का योगदान है. क्योंकि हॉकी टीम का खेल है, जिसमें सभी एक दूसरे का सहयोग करते हैं. तभी टीम जीत की ओर अग्रसर होती है.
वंदना कटारिया से खास बातचीत. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे मैच हार जाने के बावजूद भी टीम के सदस्यों से बात की. उनका हौसला बढ़ाया. जिसके बाद हमें यह महसूस हुआ कि भले ही हम मेडल नहीं जीत पाए, लेकिन हमने अच्छा प्रदर्शन किया. सभी का दिल जीता है, जिससे हम हार कर भी जीत महसूस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:तीलू रौतेली पुरस्कार से 'हैट्रिक गर्ल' वंदना कटारिया सम्मानित, CM ने घर जाकर दिया सम्मान
ओलंपिक के बाद जिस प्रकार उनका भारत आने पर स्वागत हुआ, उसे वो बहुत खुश हैं. जगह-जगह लोगों द्वारा स्वागत किये जाने से ऐसा लगता है कि आने वाले समय में देश को और हॉकी खिलाड़ी मिलेंगे. वहीं, वंदना कटारिया ने टीम की हार के बाद आतिशबाजी करने वाले युवकों के बारे में कोई बात करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वे इस विषय पर कुछ बात करना नहीं चाहती है.