हरिद्वार: राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र से सटे हरिद्वार के जगजीतपुर क्षेत्र में हाथी अक्सर चहकदमी करते दिखाई देते हैं. लेकिन रविवार रात जंगल से निकलकर आए दो हाथियों ने चंडीघाट पुल क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी. सोमवती अमावस्या का आज स्नान होने के कारण आज ही काफी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच रहे हैं. ऐसे में हाथियों के आने से चंडी घाट पुल क्षेत्र में लोगों में खलबली मच गई. वहीं गनीमत रही कि हाथी कुछ देर बाद जंगल की ओर चले गए.
Haridwar Elephant Terror: सोमवती स्नान से पहले चंडीघाट पुल पर आ धमके दो गजराज, ट्रैफिक किया जाम
हरिद्वार चंडीघाट पुल क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब दो हाथी राजाजी टाइगर रिजर्व से निकलकर मार्ग पर आ गए. सोमवती अमावस्या के स्नान के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं, उन्हें भी इस दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन गमीमत रही कि हाथी जंगल की ओर लौट गए, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
मार्ग में हाथी आने से लोगों में मची खलबली:बता दें कि राजाजी टाइगर रिजर्व से निकलकर हाथियों के झुंड आए दिन जगजीतपुर क्षेत्र में फसल रौंद रहे हैं. जगजीतपुर क्षेत्र में जाने वाले हाथियों का रास्ता राजाजी टाइगर रिजर्व से होकर नीलधारा को पार कर निकलता है. सोमवार को हरिद्वार में सोमवती अमावस्या का बड़ा स्नान है. इसके चलते रविवार से ही यहां पर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी रहा. रविवार रात चंडीघाट क्षेत्र से होकर दो टस्कर हाथी मुख्य पुल पर आ पहुंचे. हाथियों को पुल पर चहलकदमी करते देख ना केवल आने जाने वाले लोगों बल्कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों में भी हड़कंप मच गया.
पढ़ें-Elephant Killed Youth: नीलकंठ मार्ग पर हाथी ने युवक को पटककर उतारा मौत के घाट, जमकर मचाई तबाही
जंगल लौटने पर लोगों ने ली राहत की सांस :हाथी किसी राहगीर को नुकसान न पहुंचाएं, इसके लिए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लोगों को पुल के दूसरी तरफ ही रुकवा दिया. साथ ही हाथियों के पुल से गुजरने का इंतजार किया गया. हाथी करीब आधा घंटा पुल पर ही चहलकदमी करते रहे. लोगों के शोर मचाने पर हाथी धीरे-धीरे श्यामपुर से होते हुए राजाजी टाइगर रिजर्व में लौट गए, जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. बता दें कि हरिद्वार की सीमा राजाजी टाइगर रिजर्व से लगती है. इस कारण जंगली जानवरों की आए दिन रिहायशी इलाकों में धमक देखी जाती है.