हरिद्वार: बीती रात हरिद्वार के सीतापुर गांव में हाथी घुसने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तुरन्त इसकी सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद आनन-फानन में टीम मौके पर पहुंची. कई घंटों की कड़ी मेहनत के बाद वन विभाग की टीम को हाथी को दोबारा जंगल की ओर खदेड़ने में सफलता मिली.
बता दें बीते दिनों सीतापुर में ही करीब 4 दिन पहले ट्रेन से कुचल कर दो हाथियों की मौत हो गई थी. जिसके बाद लगातार सीतापुर और इसके आसपास इलाके में हाथी देखे जा रहे हैं.